नहीं रहें DRDO के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, ‘अग्नि मैन’ के नाम से थे मशहूर…
DRDO के प्रसिद्ध वैज्ञानिक राम नारायण अग्रवाल अब नहीं रहें। बीते कल यानी गुरुवार को 84 साल की उम्र में हैदराबाद में उन्होंने अंतिम सांसें ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी DRDO के मुताबिक उन्हें अग्नि मिसाइलों के जनक के रूप में भी जाना जाता है। वे ‘अग्नि मैन’ के नाम से मशहूर थे। वे अग्नि मिसाइलों के पहले कार्यक्रम डायरेक्टर भी थे। देश में लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।