गुवाहाटी। असम के कामरूप जिला में सोमवार की शाम 4 बजकर 52 मिनट 27 सेकेंड पर 3.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप के झटके लगने से लोगाें में दहशत फैल गई और लोग घरों से निकलकर बाहर निकल आये। नगालैंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप की तीव्रता 2.5 दर्ज की गई

भारतीय सिस्मोलॉजी केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र कामरूप (ग्रामीण) जिले जमीन के अंदर 10 किमी नीचे स्थित था। भूकंप का एपीक सेंटर 26.22 उत्तरी अक्षांश तथा 91.54 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था। सोमवार को ही दोपहर 3 बजकर 04 मिनट 07 सेकेंड पर नगालैंड के फेक जिले में भी 2.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भारतीय सिस्मोलॉजी केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र फेक जिले में जमीन में 10 किमी नीचे स्थित था। भूकंप का एपीक सेंटर 25.68 उत्तरी अक्षांश तथा 94.70 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।

Translate »