
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बसपा सरकार में हुए 1400 करोड़ रुपये के स्मारक घोटाले में लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन मुख्य अभियंता व वर्तमान में भाजपा विधायक त्रिभुवन राम से भी पूछताछ करने की तैयारी में है।वह वाराणसी की अजगरा सीट से विधायक हैं।
सूत्रों का कहना है कि ईडी ने नोटिस जारी कर उन्हें दीपावली से पूर्व पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके साथ ही खनन निदेशालय के तत्कालीन संयुक्त निदेशक डा.सुहेल अहमद फारुकी को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
ईडी खनन घोटाले में अपनी छानबीन तेजी से आगे बढ़ा रहा है।