बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 120 बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन
सोमनाथ मिश्र (संवाददाता)
बाराबंकी: कुर्सी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता विकास शुक्ला के नेतृत्व में विकास खण्ड निंदूरा की ग्राम पंचायत कतुरी कलां में मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। पंचायत भवन में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं के बिलों में संशोधन किए गए। कैंप लगाकर चार लाख अस्सी हजार बकाया जमा कराया गया।अवर अभियंता विकास शुक्ला ने बताया कि अभियान के दौरान करीब 300 कनेक्शन चेक किए गए। जिसमे ज्यादा बकाया होने पर 120 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। सैकड़ों उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाया तथा पंचायत भवन में लगाए गए कैंप में बिजली का बिल जमा किया । पंचायत भवन कैंप में बहुत से लोगों की समस्याओं का निस्तारण मौके किया गया तथा लोगों से अपील की गई कि प्रत्येक माह समय से विद्युत बिल अवश्य जमा करे।