
पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुई कर्मचारी/अधिकारी खेल प्रतियोगिता
बाराबंकी (संवाददाता सोमनाथ मिश्र): यूपी सिविल सर्विसेज प्लेयर्स एसोसिएशन बाराबंकी के तत्वाधान में के डी सिंह बाबू स्टेडियम में खेली जा रही चारदिवसीय कर्मचारी अधिकारी सद्भावना खेल प्रतियोगिता के अन्तिम दिन दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला गया। पहला सेमीफाइनल एग्रेसिव पैंथर्स और आरएस 11 के बीच तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच गोल्डन ग्लेडिएटर्स और रुथलेस स्मेसर्स के बीच खेला गया। प्रतियोगिता का अंतिम व फाइनल मैच एग्रेसिव पैंथर्स और गोल्डन ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अखिलेश कुमार निगम,डी.आई.जी. सी.बी.सी.आई.डी. उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि शशांक कुमार,अधिशासी अभियंता नलकूप विभाग ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिता के अन्तिम दिन सभी प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल विजेता के रूप में एग्रेसिव पैंथर्स के कप्तान रवि कनौजिया व उनके सभी खिलाड़ियों को विजेताट्राफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। उपविजेता के रूप में गोल्डन ग्लेडिएटर्स की टीम के कप्तान सहित सभी खिलाड़ियों को उपविजेता ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए गए। खेले गए 13 मैचों में चयनित मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बॉलर के रूप में अशोक यादव को बेस्ट बॉलर ट्रॉफी व सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन के रूप में अली को बेस्ट बैट्समैन ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के रूप में अली को मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में अनुशासित टीम के रूप में रिकी भट्ट की रुथलेस स्मशर्स की टीम को फेयरप्ले ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। संदीप सिंह और संदीप पांडेय को बेस्ट कमेंट्री अवार्ड देकर पुरस्कृत किया गया।मोहित सिंह को 1100 रुपए से तथा पारदर्शी अंपायरिंग हेतु नफीस अली एवं शिवम श्रीवास्तव को बेस्ट अंपायरिंग ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा आर पी सिंह बिसेन, महामंत्री डॉक्टर कमल कुमार सिंह,डॉ रमेश चंद्र वर्मा,सीमा सिंह,संदीप सिंह,आशीष कुमार यादव,रवि कनौजिया,अनिल कुमार शाहिद सैकड़ो दर्शक उपस्थित रहे।