इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को 38 रनों से हराया

डैनी व्याट और नैट सिवर ब्रंट की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार खेल के दम पर इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को भारतीय टीम को 38 रनों से हरा दिया. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और छह विकेट खोकर 197 रन बनाए. भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस विशाल स्कोर के सामने टिक नहीं सकी और छह विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने आक्रामक पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं. इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. ये तीनों मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी खेले जाने हैं. दूसरा मैच नौ दिसंबर और तीसरा मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा.

टीम इंडिया के सामने 198 रनों की विशाल चुनौती थी लेकिन टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. टीम की बेहतरीन बल्लेबाज स्मृति मांधना छह रन बनाकर ब्रंट की गेंद पर बोल्ड हो गईं. मांधना जब आउट हुई थीं तब भारत का स्कोर 20 रन था. तीसरे नंबर पर आईं जेमिमा रोड्रिग्स, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सकीं. आठ गेंदों पर चार बनाकर वह फ्रेया कैम्प की गेंद पर आउट हो गईं. शेफाली हालांकि एक छोर पर टिकी थीं और वह लगातार तेजी से रन बना रही थीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनका साथ मिला. कौर ने शेफाली के साथ मिलकर 41 रनों की साझेदारी की. सोफी एक्लस्टन ने कौर को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया. वह 21 गेंदों पर 26 रन ही बना सकीं.

इस बीच शेफाली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. वह तेजी से रन बना रही थीं. अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऋचा घोष उनका साथ देती दिख रहीं थीं लेकिन सारा ग्लेन ने उनकी पारी का अंत कर दिया. ऋचा ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए. उनके बाद शेफाली भी पवेलियन लौट गईं. सोफी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह ग्लेन द्वारा लपकी गई. शेफाली ने 42 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 52 रन बनाए. यहां से भारत की हार तय हो गई थी.

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर बनाया, लेकिन इसका कारण व्याट और ब्रंट ही रहीं. दोनों ने मिलकर टीम के लिए कुल 152 रन बनाए. इन दोनों के अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकीं. पहले ही ओवर में रेणुका सिंह ने सोफी डंकली को एक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. एलिसा केप्सी बिना खाता खोले आउट हो गईं.

उनके बाद ब्रंट ने मैदान पर कदम रखा और व्याट के साथ मिलकर 138 रनों की साझेदारी की. व्याट 47 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के मार 75 रन बनाए. 16वें ओवर की पहली गेंद पर साइका इशाक ने उन्हें आउट कर दिया. कप्तान हीदर नाइट छह रन ही बना सकीं. उनके बाद आईं एमी जोंस नौ गेंदों पर 23 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का मारा.इस मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग भी काफी खराब रही. टीम ने कई कैच टपकाए.

shailjanews: