बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): दिनांक 16 अप्रैल 2025 को अपरान्ह 12ः00 बजे से लोक सभागार, कलेक्ट्रेट, बाराबंकी में मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें प्रगतिशील कषक राम बरन सिंह, विक्रान्त सैनी, केवल बहादुर सिंह, सुनील कुमार यादव सहित उप कृषि निदेशक, बाराबंकी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, बाराबंकी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बाराबंकी, जिला उद्यान अधिकारी, बाराबंकी, अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई के साथ ही कृषि एवं सम्वर्गीय विभागों के जनपदस्तरीय अधिकारीगण एवं विभिन्न विकास खण्डों के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक, बाराबंकी द्वारा विगत किसान दिवस में कृषकों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों की अनुपालन आख्या से अवगत कराया गया। इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार एक-एक कृषक द्वारा कृषि से सम्बन्धित अपनी विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया जिसमें मुख्य रूप से सिंचाई हेतु नहरों की सफाई, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों के वास्तविक रूप से सत्यापन आदि के बारे में कृषकों द्वारा अपनी समस्यायें प्रस्तुत की गई जिसके सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के नियमानुसार निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही किसान भाइयों से बताया गया कि किसान दिवस में शासनादेश के अनुरूप मात्र कृषि एवं सम्वर्गीय विभागों यथा कृषि, सिंचाई, उद्यान, पशुपालन, गन्ना, मत्स्य, दुग्ध आदि से सम्बन्धित समस्यायें ही प्रस्तुत की जाये एवं इसे कृषक एवं विशेषज्ञ संवाद के रूप में संचालित किया जाये जिससे शासनादेश की मंशा पूर्ण हो सके। अन्य विभागों से सम्बन्धित समस्या यथा जल जीवन मिशन, चकमार्ग आदि को सम्बन्धित तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रस्तुत करने का कष्ट करें ताकि उचित फोरम के माध्यम से समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जा सके। सभी अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि कृषकों द्वारा उठाई गई समस्याओं का यथासम्भव समय से निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा।

Translate »