3 बच्चों के साथ मिल कर पिता ने खाया जहर
बहराइच:- यूपी के बहराइच से एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है जिसे सुनने के बाद आपका भी दिल दहल उठेगा| बताया जा रहा है कि रानीपुर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने तीन मासूम बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया,हालत बिगड़ने के बाद चारों को बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई है।
जबकि तीनों मासूम बच्चों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है| घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है जानकारी के मुताबिक बहरामपुर के धर्मचंद पारिवारिक विवाद को लेकर बेहद परेशान और सदमे में रह रहा था इसी वजह आज उसने अपने तीन मासूम बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया|