बॉलीवुड से एक दुखद खबर आई है। फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों की एडिटिंग करने वाले संजय वर्मा का निधन हो गया है। वह इंडस्ट्री के कई बड़े निर्देशकों के साथ काम करने वाले मशहूर एडिटरों में से एक थे। वह एक साउंड डिजाइनर भी थे। अपने बेहतरीन काम के लिए वह राकेश रोशन से लेकर कई दिग्गज निर्देशकों के पसंदीदा एडिटर थे।

संजय वर्मा ने ऋतिक रोशन स्टारर ‘कोई मिल गया’, सलमान-शाहरुख की ‘करण अर्जुन’, रेखा की ‘खून भरी मांग’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों की एडिटिंग की थी। इसके अलावा उन्होंने ‘कागज’, ‘कौन मेरा कौन तेरा’, ‘कयामत से कयामत तक’, ‘मिलेंगे-मिलेंगे’ से लेकर ‘कल किसने देखा’ समेत 52 से ज्यादा फिल्मों के लिए काम किया।

निधन से एक दिन पहले जीता नेशनल अवॉर्ड

संजय वर्मा के निधन से एक दिन पहले उनकी आखिरी फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। उनकी फिल्म ‘द लास्ट शो’ ने सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। यह 2021 की गुजराती फिल्म है। फिल्म का निर्देशन पैन नलिन ने किया था। फिल्म को ऑस्कर के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया गया था।

Translate »