जबरन बाइक पर बैठाकर भगा ले जा रहे थे युवक, नाबालिग लड़की को पुलिस ने बचाया

इंदौर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बस का इंतजार कर रही एक नाबालिग लड़की को दो युवकों ने दिन दहाड़े किडनैप कर लिया. वह उसे जबरन बाइक पर बैठाकर भगा ले गए. तेज रफ्तार बाइक जब खजराना चौराहे से गुजरी तो लड़की ने ट्रैफिक पुलिस को मदद के लिए इशारा कर दिया. डयूटी कर रहे जवान ने यह देख उनके पीछे अपनी बाइक दौड़ा दी.

ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. मनचलों के कब्जे से नाबालिग लड़की को छुड़ाया. नाबालिग लड़की को जबरन बाइक पर बैठाकर भगा ले जाने की खबर लोगों को हुई तो गुस्साई भीड़ ने उन्हें पीट दिया. पुलिस आरोपियों को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई. घटना रविवार शाम 6:30 बजे खजराना चौराहे की है.

एक बाइक तेज रफ्तार से बंगाली चौराहे की तरफ निकली. जिस पर दो युवकों के बीच में 15 साल की लड़की बैठी हुई थी. वहां यातायात संभाल रहे आरक्षक विजय जाटवाल की नजर बाइक पर पड़ीं. नजरें मिलने पर लड़की ने यातायात पुलिस से इशारों में मदद मांगी. यह देख विजय ने सूबेदार बृजराज अजनार को पूरी बात बताई. इतना सुनते ही सूबेदार ने बाइक दौड़ा दी और बंगाली ब्रिज कट के पास बाइक सवारों को रोक लिया. पुलिस को देखते ही बाइक रोक दोनों युवक भागने लगे. कुछ दूर दौड़ने के बाद सूबेदार और आरक्षक ने उन्हें पकड़ लिया.

पुलिस ने उनसे पूछताछ की लेकिन दोनों युवक अपना नाम पता बताने को तैयार नहीं थे. लड़की से पूछने पर बताया कि वह बस का इंतजार कर रही थी. तभी एक युवक आया और बोला कि बहन यहां मत खड़े रहो. मैं तुमको आगे छोड़ देता हूं. मैं गाड़ी के पास आई, तब तक एक और युवक आया और मुझे जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया. लड़की ने बताया की आरोपियों ने उसका फोन भी छीन लिया था.

घटना के बाद पकड़े जाने पर मौजूद भीड़ ने दोनों युवकों की पिटाई शुरू कर दी. पुलिस दोनों युवकों को भीड़ से बचाकर खजराना पुलिस चौकी ले गई. यहां से उन्हें तिलक नगर थाने भेज दिया गया. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना नाम लक्की पिता बद्रीलाल चौहान और शिवम पिता सुरेश गोयल बताया. पुलिस रिकॉर्ड में बदमाश लकी पर विजय नगर थाने में 1 दर्जन मुदकमे दर्ज निकले.

shailjanews: