
उत्तर प्रदेश मास्टर्स वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन का कार्यकारिणी का गठन
सद्दू सचिव अनिरुद्ध बने मीडिया प्रभारी
बाराबंकी। शहर के बस स्टॉप स्थित फिटनेस बॉक्स जिम में उत्तर प्रदेश मास्टर्स वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष असद साजिद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। कार्यक्रम में संगठन के विस्तार के तहत अलग-अलग क्षेत्रो में अपना अमूल्य योगदान दे रही हस्तियों को जिम्मेदारी को सौंपा गई। इसके साथ कार्यक्रम में आए लोगों का फूल मालाओं के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया। जिसमें संरक्षक के पद पर डब्बू शर्मा, सचिव मोहसिन मतीन, उपाध्यक्ष जावेद अकील, कोषाध्यक्ष शहनवाज शेख, मीडिया प्रभारी शिवम सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मो.अरशद, आलोक वर्मा, अनुरूद्र शुक्ला, सद्दू को संगठन के पदो का दायित्व सौंपा गया। बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन में सैफ मुख्तार “सद्दू” को जिला उप सचिव, अनिरुद्ध शुक्ला को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष साजिद ने कहा संगठन का उद्देश्य बच्चों को खेलकूद के प्रति जागरुक कर उन्हें आगे बढ़ाना है। जिससे जिले सहित देश का नाम रोशन किया जाये।