बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल में चल रहे इन्सानियत के महाकुम्भ में पूर्व कैबिनट मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने स्वामी रामदास जी महाराज स्मृति चिकित्सालय में पहुंच कर स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर ओ0पी0डी0 कर रहे डॉक्टरों व नर्सिंग टीम से मुलाकात कर जाना हाल।पूर्व मंत्री ने आपरेशन शिविर की शुरूआत करने वाले गरीबों के मसीहा स्वामी रामदास जी महाराज व स्वामी रामज्ञान दास जी महाराज की समाधि पर पहुंच कर माथा टेका व आपरेशन हो चुके सभी मरीजों की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रोगहरण श्रीहनुमान जी के मन्दिर में दर्शन कर मन्दिर के महन्त भगवान दास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।पूर्व मंत्री ने आपरेशन थियेटर में जाकर एशिया के महान चिकित्सक नेत्र सर्जन डॉ जैकब प्रभाकर से मुलाकात कर हजारों लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान करने के लिए बधाई दी तथा वार्ड में जाकर विभिन्न जिलों से आये हुये मरीजों का हाल-चाल जाना। अरविन्द सिंह गोप ने कहा कि डा0 राम मनोहर लोहिया के समाजवाद का अगर दर्शन करना है तो आप राम वन कुटीर अवश्य आयें श्रीराम वन कुटीर सभी जाति धर्म के लोगों को जीवन प्रदान कर रहा है यही सच्ची सेवा है इस महान कार्य के लिए ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि आज नेत्र के आपरेशन की ओ0पी0डी0 समाप्त हो गई जिन मरीजों के 21 जनवरी तक आपरेशन होने हैं उन्हे भर्ती कर लिया गया है सभी के आपरेशन मंगलवार तक डॉ0 जैकब प्रभाकर की टीम कर देगी। इस वर्ष हिन्द मेडिकल कालेज सफेदाबाद के पंकज यादव के नेतृत्व में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच की गई। आप्ट्रोमेट्री (नेत्र परीक्षण) की पढ़ाई करने वाले इन्दिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कालेज अमेठी के सात बच्चों ने (अर्थांशु, गिरिराज, बब्बू, निलेश, ओम, विकास, विशेष)अपनी निःशुल्क सेवायें शिविर को प्रदान की। इस अवसर पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत विरेन्द्र प्रधान, अंकित गुप्ता, संजय यादव, अंजनी आदि लोग उपस्थित थे।

Translate »