
मेरठ- हाईवे पर तेज़ रफ़्तार वाहन ने चार महिलाओं को रौंदा, हादसे में तीन महिलाओं की मौत, एक गंभीर घायल, मजदूरी कर महिलाएं सड़क पारकर घर लौट रही थी, अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार को भी रौंदा,घायल, मृतक महिलाओं में मां बेटी और एक अन्य महिला शामिल, पुलिस की दो टीमें अज्ञान वाहन की तलाश में जुटी, हाईवे पर लगे CCTV कैमरों से की जा रही तलाश, दौराला थाना क्षेत्र के NH 58 पर हुआ भीषण सड़क हादसा