बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): ऐसा गिरोह जिनके सदस्यों द्वारा एक से ही जनपद में लूट, डकैती, भाड़े की हत्या, फिरौती के लिए अपहरण, जाली नोटों की तस्करी, चेन स्नैचिंग, वाहन चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब तस्करी, साइबर अपराध, अवैध शस्त्र निर्माण, मूर्ति चोरी व वन्य जीव तस्करी, धोखाधड़ी आदि अपराध कारित किये गये हों, उनके विरुद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा डिस्ट्रिक्ट गैंग का पंजीकरण कर उन्हें डी-श्रेणी में रखकर सूचीबद्ध किया जाता है। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष लोनीकटरा की आख्या के आधार पर गैंग की क्रियाकलापों पर सूक्ष्म एवं पैनी दृष्टि रखने के उद्देश्य से डिस्ट्रिक्ट गैंग (डी-गैंग) का पंजीकरण किया गया है।डिस्ट्रिक्ट गैंग (डी गैंग)-गैंग लीडर वासुदेव सिंह पुत्र स्व0 रामप्रताप निवासी ग्राम मदनापुर मजरे बुढ़नापुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी द्वारा अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जनपद बाराबंकी में धोखाधडी करके प्रापर्टी दिलाने के नाम पर एडवांस में लोगों से रुपये ले लेना व प्रपर्टी न दिलाने एवं रुपये मांगने पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कुटरचित तरीके से नियुक्ति पत्र देने जैसे गम्भीर अपराध कारित किये गये हैं, जिनके विरुद्ध डिस्ट्रिक्ट गैंग (डी गैंग-247) का पंजीकरण किया गया है।गैंग सदस्यों के नाम पप्पू सिंह उर्फ इन्द्रजीत सिंह पुत्र स्व० रामप्रताप सिंह निवासी ग्राम मदनापुर मजरे बुढ़नापुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी, नरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ आकाश सिंह पुत्र पप्पू सिंह उर्फ इन्द्रजीत सिंह निवासी ग्राम मदनापुर मजरे बुढ़नापुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी,अनिल कुमार सिंह उर्फ जीत बहादुर सिंह पुत्र स्व0 रामप्रताप सिंह निवासी ग्राम मदनापुर मजरे बुढ़नापुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी है।

Translate »