ई-कॉमर्स के क्षेत्र में वित्तीय क्रांति लाएगी गेंटपे।

नई दिल्ली। मानव के भागदौड़ की जिन्दगी में ई काँमर्स व डिजिटल पेमेन्टस की लोक प्रियता व भुमिका बढ़ गई है। आज सभी लोग डिजिटल एप, कार्ड क्रा उपयोग कर रहें है। दिल्ली स्थित श्री सत्य  साई ऑडोटोरियम में एक कार्यक्रम के तहत डिजिटल गेट पे कार्ड लांच किया गया है, इसकी खासियत यह है कि ये पे टू अर्न मनी है। गेट पे  ई-कॉमर्स के क्षेत्र में यह कम्पनी  यह उभरता हुआ स्टार्टअप,जिसे भारतीय कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजीकृत है, यह कम्पनी अपने उपयोगकर्ताओं की वित्तीय स्थिति के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए तत्पर है।कम्पनी के प्रबंध निदेशक  पूजा शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में, गेट पे सिर्फ एक कंपनी नहीं है। यह वित्तीय समावेशिता और सशक्तिकरण की ओर एक आंदोलन है।जो  डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में क्रांति लाना और सभी के लिए वित्तीय सेवाओं को सुलभ बनायेगी। साथ ही यह कम्पनी प्रत्येक व्यक्ति, चाहे उसकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, सुरक्षित और कुशल वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सकता है।

उन्होने कहा, हम अपने उपयोगकर्ताओं को पारंपरिक तरीकों जैसे एटीएम कार्ड, गूगल पे या भीम का उपयोग करने की समान सरलता के साथ निर्बाध वित्तीय लेनदेन करने में सक्षम बनाता है। गेट पे की एक प्रमुख विशेषता इसका कैशबैक रिवार्ड्स प्रदान करने की क्षमता है।यह अनूठी पेशकश उपयोगकर्ताओं को नियमित रूप से प्लेटफार्म के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन की गई है, इस प्रकार एक साइड सोर्स ऑफ इनकम बनती है। जैसा कि कहा जाता है,”बूँद-बूँद से सागर बनता है,” इसी तरह,ये छोटे-छोटे बचत और पुरस्कार समय के साथ एकत्र हो सकते हैं और उपयोगकर्ताओं को महत्वपूर्ण वित्तीय लाभ प्रदान कर सकते हैं। कार्यक्रम में आभा रानी सिंह ,सी. एम. डी , नेशनल माइनॉरिटी डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन, पूजा शर्मा, सी.एम.डी गेटपे, निपुण जैन सीईओ इंडियाबुल्स फाउंडेशन, नीरज अवस्थी महाप्रबंधक होंडा मोटर्स आदि कई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

shailjanews: