गोण्ड: जिले के वजीरगंज में विद्युत संविदा कर्मी को एक व्यक्ति ने फोन पर गाली-गलौज व जान से मारने की दी गई धमकी के मामले में वजीरगंज पुलिस ने जेई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे के ही रहने वाले मनोज सिंह ने विद्युत आपूर्ति को लेकर एस.एस.ओ. महेश कुमार शर्मा को मोबाइल फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी दी थी। जिससे आहत व भयभीत संविदा कर्मी ने इसकी सूचना अवर अभियंता शिवकुमार को दी। जिस पर अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि,केस दर्ज कर जांच की जा रही।

Translate »