गोण्डा – साईकिल सवार को डंपर ने रौंदा,गंभीर रूप से घायल

गोण्डा: जिले के कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र अंतर्गत बालपुर कस्बे में गोंडा- लखनऊ हाइवे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने एक साइकिल सवार को रौंद डाला।जिससे साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को आसपास के लोगों ने सीएचसी पहुँचाया। जहाँ से उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। बताया जाता है कि,इस हादसे में युवक का एक पैर में बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कटरा बाजार थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत छिटनापुर निवासी मनीराम (46) कपड़ा धोने का कार्य करता है।
रविवार वह अपनी साइकिल से बालपुर बाजार में लोगों के यहाँ कपड़े लेने गया था,तभी एक तेज रफ्तार गिट्टी लदा डंपर उसके ऊपर चढ़ गया। इससे उसका दाहिना पैर फ्रैक्चर हो पूरी तरह होकर बेकार हो गया। उसके पैर में जख्म इतना बड़ा हो गया कि उसे देखते ही वह गिरकर बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजवाया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने डंपर व उसके चालक रईस को अपनी हिरासत में ले लिया है। जिसने पुलिस की पूछ-ताछ में बताया कि,वह
महोबा से गिट्टी लादकर बलरामपुर जा रहा था। इसी बीच यह दुर्घटना हो गई।

shailjanews: