गोण्डा: मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय परिसर में तब हड़कंप मच गया ,जब मनकापुर थानाक्षेत्र की रहने वाली एक कथित रेप पीड़िता परिसर में स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर आरोपियों की गिरिफ्तारी की मांग पर अड़ गई।
परिसर में मौजूद वकीलों ने इसकी सूचना नगर पुलिस को दी।जिसपर आनन-फानन में पहुंची नगर पुलिस को उसे टंकी से उतारने में हाथ-पांव फूल गये।
आखिरकार कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस के कमांडो की मदद से नगर कोतवाल ने लड़की को नीचे उतारने में कामयाब हो सके।
बता दें कि,मनकापुर थानाक्षेत्र के एक गाँव निवासी लड़की ने कुछ महीनो पूर्व गाँव के ही तीन सगे भाईयों पर न्यायालय के आदेश पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा नवाबगंज थाने में पंजीकृत कराया था। जिसकी गिरिफ्तारी को लेकर मंगलवार की सुबह वह कलेक्ट्रेट में स्थित कमीश्नर के कार्यालय परिसर में पहुंच गई तथा वहां स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर कहने लगी कि,जबतक आरोपियों की गिरिफ्तारी नहीं होती वह टंकी से नहीं उतरेगी।बहरहाल जब इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वहां नगर कोतवाल राजेश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए तथा साथ आई उसकी मां से बातचीत कर लड़की को टंकी से उतारने की बात कहते हुये यह भरोसा दिलाया कि दुष्कर्म आरोपियों की गिरिफ्तारी हो जायेगी,पर वह नहीं मानी और दुष्कर्म पीड़िता आरोपियों की गिरिफ्तारी होने तक टंकी से नहीं उतरने की बात पर अड़ गई।जिसपर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गये।इसी दौरान वहां एएसपी (पूर्वी) मनोज रावत व सीओ सिटी सौरभ वर्मा भी पहुंचे व उसे समझाने की कोशिश की गई, पर वह टस से मस नहीं हुई।इस पर उसका रेस्क्यू करने के लिये पुलिस के कमाण्डो को वहां बुलाया गया तब जाकर दुष्कर्म पीड़िता को कई घंटो की मेहनत के बाद नीचे उतारा जा सका।
इस बावत पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई कि,लड़की के चाचा के विरुद्ध पूर्व में दुष्कर्म के आरोपियों के द्वारा मनकापुर थाने में छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसकी पेशबंदी में संभवत: सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा लड़की द्वारा न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराया गया है।
फिलहाल नगर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि,रेस्क्यू के बाद उसे चिकित्सीय परीक्षण कराकर मां और बेटी को उनके घर पहुंचा दिया ।

हाई वोल्टेज ड्रामें में घंटों परेशान रही पुलिस

मंगलवार को हुये इस हाई वोल्टेज ड्रामें में लड़की को पानी की टंकी से उतारने में नगर पुलिस को घंटों लग गए।जिसमें नगर कोतवाल राजेश कुमार सिंह समेत उनकी पूरी टीम ने काफी जतन की उसे समझाने में पर लड़की की जिद के आगे किसी की नहीं चली।आखिरकार कोतवाल ने नीचे जाल लगा पुलिस के जवानो व दो कमान्डो को लेकर खुद ही टंकी पर चढ़कर उसको रस्सी के सहारे नीचे उतारने में कामयाब हो सके।
बहरहाल मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा।

Translate »