कीर्तिवर्धन सिंह ने डीएम को सौंपा नामांकन पत्र,पूर्व मंत्री,विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष भी रहे मौजूद
गोण्डा। सोमवार को गोण्डा के निवर्तमान सांसद कुंवर कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि,जनपद के युवाओं को रोजगार की जरूरत है,इसके लिये वह बिजनेस व इण्डस्ट्रीयल पार्क बनाकर बेरोजगारों को रोजगार दिलवायेंगे।इसी के साथ सांसद ने कहा कि,पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुये उन्हें गोण्डा से एक बार फिरसे उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की जो नीतियां व मुद्दे हैं वह स्वाभाविक रुप से हमारे मुद्दे हैं।विकास व रोजगार के साथ सुरक्षा पार्टी की पहली प्राथमिकता है।जिसपर वह चलते हुये जनपद के बेरोजगार युवाओं के रोजगार हेतु बिजनेस व इण्डस्ट्रीयल पार्क बनायेंगे तथा तकनीकी शिक्षा हेतु यहां उसके संस्थान बनाये जायेंगे।जिससे जनपद के युवा किसी से भी पीछे न रह सकें।
उन्होने कहा कि जनपद में एक रेलवे गोदाम बनाया जा चुका है तथा इटियाथोक की ओर जाने वाले रास्ते पर रेलवे क्रासिंग की वजह से लम्बा जाम लगता है।जिस पर ओवरब्रिज बनाना प्रस्तावित है।सरकार बनते ही उसपर कार्य शुरु कर दिया जायेगा। बहरहाल दस वर्षों को जनपद वासियों ने देखा अब अगले पांच वर्षों क्या होगा क्या नहीं होगा यह तो देखने वाली बात होगी।
इस दौरान वहां पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री व भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप व अन्य मौजूद रहे।