संवाददाता गंगेश पाठक

अमेठी। सहायक श्रम आयुक्त गोविन्द यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों, कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों (जो महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीकृत हों) तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के पात्र बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से अटल आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। मंडल स्तर पर जनपद अयोध्या के रुदौली तहसील अंतर्गत अमराई गांव में यह विद्यालय संचालित होगा।

उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए इस विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है। कक्षा-6 में 140 छात्र/छात्राओं एवं कक्षा-9 में 140 छात्र/छात्राओं का चयन किया जाएगा। कक्षा-6 के लिए मानसिक क्षमता परीक्षण, अंकगणित परीक्षण एवं भाषा परीक्षण से जुड़े 80 प्रश्न होंगे, जबकि कक्षा-9 के लिए अंग्रेजी, हिंदी, गणित और विज्ञान से जुड़े 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 16 फरवरी 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गौरीगंज में आयोजित होगी। इसमें कक्षा-6 के लिए 82 छात्र एवं कक्षा-9 के लिए 88 छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा का समय कक्षा-6 के लिए प्रातः 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा-9 के लिए प्रातः 11:00 से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

Translate »