महमूदाबाद, सीतापुर। कोतवाली महमूदाबाद इलाके के मल्हपुर गांव के पहले जसरथापुर गांव के बाहर स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी बाबा विजयदास पुत्र लक्ष्मी नारायन उम्र करीब 50 वर्ष हनुमान मंदिर के पास अपने एक निजी आवास में निवास करते थे। जहां पर बीती रात में बाबा विजयदास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई रामबरन द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मृतक पुजारी बाबा विजय दास द्वारा ग्राम पंचायत मदारीपुर में कराए गए विकास कार्यों को लेकर मृतक विजयदास के द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों से आर टी आई 2005 के अंतर्गत से जानकारी मांगी गई थी। जिसमें अभी प्रक्रिया चल ही रही थी। और यह उक्त घटना घटित हो गई।
और यह भी बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, रोजगार सेवक समेत कई अन्य लोगों से नरेगा के कार्यों को लेकर बाबा से विवाद चल रहा था। वहीं मृतक के भाई राम बरन ने बाबा की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी ग्राम बंभौरा , सुरेश चन्द्र पुत्र बदलू निवासी जसरथापुर ,विनोद कुमार पुत्र अर्जुन लाल निवासी ग्राम मदारीपुर व सतीश चंद्र पुत्र जगमोहन लाल निवासी मल्हपुर के ऊपर बाबा विजयदास की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित में तहरीर देकर उक्त लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग पुलिस से की।
उक्त मामले की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई , सूचना पाकर मौके पर अपराध निरीक्षक सुरेश कुमार यादव , एसआई धर्मेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप पांडेय , दीवान प्रमोद कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस बल पहुंच कर मौके की जांच पड़ताल शुरू करते हुए महमूदाबाद क्षेत्राधिकारी रवि शंकर प्रसाद को सूचना दी । उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने भी जांच करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 प्रवीण रंजन , फॉरेंसिक टीम समेत कई अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई टीमों द्वारा घटना की जांच पड़ताल की गई।
और वहीं मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू की गई। और उक्त मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली की थाना महमूदाबाद इलाके के मल्हपुर गांव निवासी लगभग 50 वर्षीय बाबा विजयदास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि मृतक बाबा के शरीर पर गहरे चोट के निशान नहीं है। और मृत्यु का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा परिजनों को आश्वासन मिला कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।