हर खिलाड़ी खुद को साबित करने में लगा है, टीम इंडिया में जगह बनाने की होड़ में कौन मारेगा बाजी?

दम लगा के हईशा. वैसे तो ये हम सब बचपन सुनते आए हैं. आपने भी कभी ना कभी जरूर सुनी होगी. और, फिर 2015 में तो इस नाम से एक बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है. लेकिन, यहां बात हम रील वाले ‘दम लगा के हईशा’ की नहीं बल्कि रीयल वाले दम लगा के हईशा की करेंगे. अगले कुछ महीनों में T20 वर्ल्ड कप है, जिसके लिए टीम इंडिया में किसकी जगह पक्की होगी और किसकी नहीं, ये एक बड़ा सवाल होगा. हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन पर निगाह जरूर रहेगी. और, जिन्हें T20 वर्ल्ड कप के टिकट के लिए ‘दम लगा के हईशा’ की तर्ज पर मेहनत करनी होगी.

अब सवाल है कि वो खिलाड़ी कौन होंगे, जिन्हें T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने के लिए सबसे ज्यादा दम लगाने की जरूरत है. टीम इंडिया की ओर निगाह दौड़ाने पर आपको ऐसे एक या दो नहीं तकरीबन आधा दर्जन नाम मिलेंगे, जिन्हें आप T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में देखना चाहेंगे और उन्हें आपकी इस उम्मीद पर खरा उतरने के लिए थोड़ा ज्यादा देने की जरूरत है.

टीम इंडिया में अभी ऐसे जो भी खिलाड़ी हैं, उनमें श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह. वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार और जितेश शर्मा जैसे नाम हैं. ये सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली घरेलू T20 सीरीज में खेलते और परफॉर्म करते भी दिखे थे. लेकिन क्या ये सभी टीम इंडिया की T20 वर्ल्ड कप 2024 वाले अभियान का भी हिस्सा बन सकेंगे?

ये सवाल इन सभी खिलाड़ियों के परफॉर्मेन्स को लेकर ज्यादा उठता नहीं दिख रहा है. क्योंकि उस पैमाने पर तो ये सभी मौका मिलने पर साबित करते रहे हैं. हमने जो सवाल उठाया है वो इसलिए क्योंकि टीम इंडिया में हर स्पॉट के लिए कॉम्पीटिशन तगड़ा है. और, वैसे में इन सभी का चुना जाना कन्फर्म ही है, वो पूरी तरह से नहीं कह सकते.

ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करते हैं लेकिन टीम इंडिया में उस स्लॉट के दावेदार पहले से हैं. वाशिंगटन सुंदर स्पिन ऑलराउंडर हैं लेकिन इनसे ऊपर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल को तरजीह मिलती दिख सकती है. मुकेश कुमार तेज गेंदबाजी में हैं पर बुमराह के साथ सिराज का कॉम्बो उनके लिए चुनौती पेश कर सकता है. जितेश शर्मा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं पर उस स्लॉट में खेलने के लिए टीम इंडिया में एक से ज्यादा विकल्प हैं. T20 टीम में श्रेयस अय्यर के जगह को लेकर भी इसी तरह की अड़चन है.

अब सवाल है कि अगर ऐसा है तो फिर इन खिलाड़ियों का सेलेक्शन कैसे होगा? तो करना पड़ेगा वही काम, जो दिलाए इन सबको सही स्थान. इन खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हर मामले में थोड़ा ज्यादा दम दिखाने की जरूरत होगी. अपने परफॉर्मेन्स का लेवल इतना ऊपर उठा देना होगा कि सेलेक्टर्स जब इनके बारे में सोचें तो ना कर ही नहीं सके और वो उन्हें चुनने को मजबूर हो जाए.

shailjanews: