
हॉकी खिलाड़ी ने फिट इण्डिया ओपन चैंपियनशिप मे लहराया परचम
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र)
बाराबंकी के रहने वाले अनूप सिंह ने हरिद्वार मे सम्पन्न हुई “फिट इंडिया ओपन राष्ट्रीय चैंपियनशिप” मे लहराया परचम।बाराबंकी से हॉकी मे खुद को तराशने मे लगे है अनूप सिंह। अनूप सिंह अजीमुद्दीन अशरफ इण्टर कॉलेज के छात्र है और कोच विवेक सिंह के निर्देशन मे हॉकी खेल की बारीकियों को सीख रहे है। अनूप सिंह कई प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग कर चुके है। बाराबंकी निवासी हाकी खिलाड़ी अनूप का कहना है कि वह देश के लिए खेलना चाहते है इसीलिए जीतोड़ मेहनत मे लगे है।