
जप तप संगठन की 18 दिसम्बर को इको गार्डन लखनऊ मे विशाल जनसभा
बाराबंकी सोमनाथ मिश्र (संवाददाता): बाराबंकी,LUCC, एनी बुलियन, आई विजन, सहारा,विश्वास ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, ब्लू धाव, आदि 3 लाख कंपनियों ने देश के 42 करोड ठगी पीड़ित निवेशकों का भुगतान करवाने के लिए भारत सरकार ने कानून बनाया नियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 के तहत आवेदन लेकर सक्षम और सहायक सक्षम अधिकारियों को जमाधान का दो से तीन गुना 180 दिन में भुगतान करने का प्रावधान किया है लेकिन लगभग 2 वर्ष पूर्व निवेशकों ने अपने-अपने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आवेदन किए थे लेकिन आज तक एक भी निवेशक का भुगतान नहीं हुआ जबकि लगभग पांच कंपनियों की चल अचल संपत्ति के पेपर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराए गए थे और एक भी कंपनी को अभी तक नोटिस नहीं भेजी गई है l एवं किए गए आवेदनों का वेरिफिकेशन तक नहीं कराया गया।बड्स एक्ट 2019 कानून की अनुपालन करवाने के लिए हमारा संगठन ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार,तपजप के संयोजक एवं संस्थापक मदन लाल आजाद के निर्देशानुसार 1 सितंबर 2024 दिन रविवार समय सुबह 10:00 से संपूर्ण देश एवं धरना स्थल गन्ना संस्थान बाराबंकी उत्तर प्रदेश में अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन का 105 वें दिन तीनों मांगे पूरी न होने तक प्रतिदिन जारी रहेगा और 18 दिसम्बर 2024 समय सुबह 10:00 से इको गार्डन लखनऊ में तपजप संगठन की ओर से एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा भुगतान आवेदन शिविर लगाने की मांग राज्य के पुलिस महानिदेशक एवं मुख्यमंत्री से की जायेगी ताकि निवेशकों का भुगतान हो और एजेंट्स को सुरक्षा सम्मान जीवन रोजगार और पुनर्वास का अधिकार मिले सके।आप सभी साथी कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं इस धरने पर ,पूर्व जिला अध्यक्ष वर्तमान अयोध्या मंडल संभाग प्रभारी कमाल अहमद,जिला मुख्य संरक्षक लायक राम वर्मा, जिला अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, जिला प्रचार मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह,आदि लोग शामिल रहे।