गृह मंत्री को आज नहीं तो कल इस्तीफा देना ही पड़ेगा, बाबा साहब का अपमान देश नहीं सहेगा: इमरान लतीफ़
AAP बाबा साहब की सच्ची अनुयायी हैं, केजरीवाल ने कर्म से किया है साबित: इमरान लतीफ़
संवाददाता निशान्त सिंह
लखनऊ बीते दिनों सदन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विषय में की गई टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश इकाई की तरफ से प्रदेश कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसको पार्टी के बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ ने संबोधित किया।
अपने बयान में अमित शाह की टिप्पणी की निंदा करते हुए इंजीनियर इमरान लतीफ ने कहा कि गृहमंत्री ने न सिर्फ शब्दों के जरिए बल्कि अपने लहजे से भी संविधान रचयिता बाबा साहब का अपमान किया है जिसे देश की अमनपसंद आबादी किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं कर सकती है।
इमरान लतीफ ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर देश के संविधान और लोकतंत्र की आत्मा है देश का बच्चा-बच्चा बाबा साहब का अनुयाई है अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ देशभर में आक्रोश है। जब तक नरेंद्र मोदी जी गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा नहीं लेते हैं तब तक विरोध का सिलसिला रुकने वाला नहीं है। पूरा देश बाबा साहब से प्रेम करता है आज नहीं तो कल भारतीय जनता पार्टी को देश के सामने झुकना पड़ेगा और गृहमंत्री को इस्तीफा देना पड़ेगा।
इमरान लतीफ़ ने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर प्रहार करते हुए कहा कि आरएसएस ने बाबा साहब के जीवन काल में ही उनके द्वारा रचित संविधान का पूरजोर विरोध किया था जबकि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने के बाद लगातार बाबा साहब के संविधान के परखच्चे उड़ाये हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी से साफ जाहिर होता है कि भाजपा और आरएसएस के लोग बाबा साहब और उनके संविधान से घृणा करते है।
इमरान लतीफ ने कहा कि आम आदमी पार्टी सच्चे अर्थों में बाबा साहब की अनुयाई है जिसको सरकार मे रहते हुए अपने कामों से सिद्ध किया है उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में सरकारी स्कूलों अस्पतालों को बेहतर करके, निःशुल्क बिजली पानी दवाई पढ़ाई का इंतजाम करके आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने देश के शोषित वंचित पीड़ित गरीब कमजोर तबके को राहत देने का काम किया है और विकास की मुख्य धारा से जोड़कर बाबा साहब की सपनों को साकार करने का काम किया है। आम आदमी पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविंद केजरीवाल ने जय भीम योजना के तहत दलित छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था करके उच्च शिक्षा में भागीदार बनाया है। साथ ही दलित छात्रों का विदेश में पढ़ने का भी इंतजाम आम आदमी पार्टी कर रही है। इससे सिद्ध होता है कि आम आदमी पार्टी बाबा साहब की सच्ची अनुयाई है।