अगर आपको करनी है चारधाम की यात्रा, तो जान लीजिए पुरा पैकेज

IRCTC यानि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने 2024 की चारधाम यात्रा का पैकेज जारी कर दिया है. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. उत्तराखंड़ के गढ़वाल में स्थित चारधाम मंदिर हिंदुओं की आस्था के केंद्र हैं. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर जाते हैं. पूरे विश्व भर के श्रद्धालु इन मंदिरों के कपाट खुलने का इंतजार करते हैं. हिंदुओं में ऐसी मान्यता है कि प्रत्येक हिंदू को अपने जीवन काल में एक बार कम से कम चारधाम की यात्रा करनी चाहिए.

इस बार IRCTC का पैकेज 10 मई से शुरू हो रहा है. IRCTC ने यात्रा को चार भागों में विभाजित किया है. प्रत्येक बार में 20 यात्री यात्रा कर सकेंगे. श्रद्धालुओं का पहला जत्था 15 मई को निकलेगा. यात्रा 12 दिनों की होगी. IRCTC ने अपनी बेवसाइट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान खाने और ठहरने की सुविधा दी जाएगी. दरअसल, IRCTC हर साल चारधाम यात्रा का पैकेज जारी करता है, जिसको हिमालयन चारधाम यात्रा भी कहते हैं. यह यात्रा दिल्ली से बस द्वारा चारधाम (केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) के लिए प्रास्थान करेगी. यात्रा का दूसरा पड़ाव जून महीने में शुरू होगा, जबकि सितंबर और अक्टूबर के महीने में तीसरे और अंतिम राउंड की यात्रा होगी.

IRCTC ने यात्रा में कितना पैसा खर्च होगा, इसको पांच भागों में बांटा है, जिनमें तीन स्लॉट बड़ों के लिए और दो बच्चों के लिए निर्धारित हैं. वयस्कों में भी अकेले यात्रा करने वालों के लिए 91,550 रुपए, दो लोगों के साथ यात्रा करने वालों के लिए 57,000 रुपए और तीन लोग यानि ट्रिपल शेयरिंग रूम के लिए 54,490 किराया निर्धारित किया है. वहीं बच्चों (5-11 साल) के लिए बेड के साथ 30,910 रुपए और बिना बेड के 20,480 रुपए निर्धारित किया है.

श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी.
ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा पैकेज में मिलेगी.
GST के साथ सभी सरकारी टैक्स पैकेज में शामिल रहेंगे.
यात्रियों को हर रोज एक लीटर पानी की बॉटल मिलेगी.
पैकेज में इन्श्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी.

पैकेज में क्या नहीं मिलेगा?
हेलिकॉप्टर चार्ज नहीं मिलेगा.
दिल्ली से आने-जाने के लिए फ्लाइट टिकट नहीं मिलेगा.
गाइड चार्ज खुद से वहन करना होगा.
पर्सनल खर्चे जैसे टेलीफोन, ड्रिंक, राफ्टिंग को खुद मैनेज करना होगा.
पैकेज के अलावा खाने-पीने की चीजों के खर्चे खुद उठाने होंगे.

पहला दिन- यात्रा दिल्ली से IRCTC के रेल निवास बिल्डिंग से हरिद्वार के लिए निकलेगी. रास्ते में यात्रियों को अपने पैसे से लंच करना होगा. हालांकि, हरिद्वार पहुंचने पर रात में डिनर और रुकने की व्यवस्था IRCTC की तरफ से ही रहेगी.

दूसरा दिन- अगले दिन सुबह यात्रियों के ब्रेकफास्ट करने के बाद, बस हरिद्वार से बारकोट के लिए निकलेगी. वहीं उस दिन यात्रियों का डिनर और रुकना होगा.
तीसरा दिन- तीसरे दिन सुबह बस यमुनोत्री मंदिर दर्शन के लिए, जानकी छठ को रवाना होगी. जानकी छठ पहुंचकर यात्री अपनी सुविधानुसार यमुना माता के पवित्र मंदिर के दर्शन करेंगे. उसके बाद वहां से बारकोट के वापस लौटेंगे.

चौथा दिन- बारकोट से नाश्ता करने के बाद, बस उत्तरकाशी के लिए रवाना होगी. रास्ते में प्रकटेश्वर महाकाल और काशी विश्वनाथ के दर्शन करते हुए उत्तरकाशी पहुंचेगी.

पांचवें दिन- उत्तरकाशी से सुबह 5 बजे श्रद्धालु भागीरथी नदी की पूजा करते हुए, गंगोत्री मंदिर के दर्शन करेंगे. उसके बाद यात्री ठहरने और रुकने के लिए उत्तरकाशी लौट आएंगे.

छठवें दिन- होटल से सुबह ब्रेकफास्ट करने के बाद, यात्री गुप्तकाशी के लिए रवाना होंगे. वहीं गुप्तकाशी पहुंचकर विश्राम और डिनर करेंगे.

सातवें दिन- सुबह 4 बजे उठकर यात्री सोनप्रयाग जाएंगे. वहां से केदारनाथ के लिए अपने पैसों से पालकी बुक कर गौरीकुंड पहुंचेंगे. केदारनाथ दर्शन करने के बाद वहीं विश्राम करेंगे.

आठवें दिन की योजना- सुबह केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु वहीं परिसर में विश्राम करेंगे. उसके बाद ट्रैकिंग कर गौरीकुंड जाएगे. वहां से सोमप्रयाग होते हुए गुप्तकाशी पहुंचेंगे.

यात्रा के नववें दिन गुप्तकाशी से निकलकर यात्री बद्रीनाथ जाएंगे. बद्रीनाथ के बाद जोशीमठ में स्थित नरसिंह स्वामी के दर्शन करेंगे और वहीं रुकेंगे. अगले दिन बद्रीनाथ के दर्शन करते हुए श्रद्धालु रुद्रप्रयाग के लिए रवाना होंगे.

यात्रा के 11वें दिन श्रद्धालु रुद्रप्रयाग से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे. शाम में हरिद्वार की गंगा आरती देखेंगे और वहीं विश्राम करेंगे. अगले दिन हरिद्वार से बस दिल्ली की ओर रवाना होगी. इसी के साथ 12 दिनों और 11 रातों की धार्मिक यात्रा संपन्न होगी.

टिकट कैंसिल करने के बाद रिफंड कंपनी की पॉलिसी के अनुसार होगा.
यात्रा शुरु होने के 60 मिनट पहले यात्रियों को पिकअप पॉइंट पर पहुंचना होगा.
होटल किसी भी सामान के टूटने की स्थिति में क्लेम कर सकता है.

shailjanews: