मेरी शादीशुदा जिंदगी को इमरान खान ने बर्बाद कर दिया : बुशरा बीबी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर मनेका एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने अपने तलाक से लेकर इमरान की तीसरी शादी को लेकर तमाम खुलासे किए हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं. मनेका ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने ‘पीर मुरीदी’ के चक्कर में उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद कर दी.
पाकिस्तान के जियो टीवी चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान खावर मनेका ने इमरान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उनकी शादीशुदा जिंदगी बेहद खूबसूरत तरह से चली, हम काफी खुशहाल थे, लेकिन इमरान खान ने इसे बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि तलाक के डेढ़ महीने बाद ही बुशरा ने इमरान खान से शादी कर ली थी. इस बारे में उन्हें न ही उनके बच्चों को पता था. खावर मनेका ने बताया कि मीडिया के जरिए जब उन्हें शादी की जानकारी मिली तब भी उन्होंने इसे मानने से इनकार कर दिया था.
खावर मनेका ने बताया कि इमरान खान उनकी इजाजत के बिना उनके घर आते थे, उनकी पत्नी से मिलते थे. हालांकि उन दोनों की मुलाकात उन्हें पसंद नहीं थी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि एक बार घर में काम करने वाले नौकर की मदद से उन्होंने इमरान खान को घर से बाहर निकाल दिया था.
इसके अलावा खावर मनेका ने इमरान और बुशरा की मुलाकात के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद में पीटीआई के विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी मुलाकात हुई थी, जिसके बाद धीरे धीरे उनकी मुलाकातें होने लगी. मनेका ने ये भी बताया कि उनकी मां को इमरान खान पसंद नहीं थो वो अक्सर उनसे इमरान को घर आने देने के लिए मना करती थी.
मनेका ने बताया कि इमरान और बुशरा के बीच रात के समय अक्सर चोरी छिपे फोन पर बातें होती थीं. उनकी इजाजत के बिना बुशरा इमरान से मिलती थी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि शादी के 6 महीने पहले ही बुशरा उनसे अलग होकर पंजाब के पाकपट्टन शहर अपने घर चली गई थीं. कई बार बुलाने के बावजूद भी बुशरा ने उनके पास वापस लौटने से इनकार कर दिया.
अपने तलाक को लेकर मनेका ने बताया कि एक दिन उनके फोन पर एक टेक्स्ट मैसेज आया जिसमें बुशरा को तलाक देने के लिए कहा गया था. जिसके बाद वो बुशरा के पास गए और उनसे तलाक के बारे में पूछा, हालांकि मनेका के सवाल का बुशरा ने सर झुकाते हुए कोई जवाब नहीं दिया. इसके आगे उन्होंने बताया कि 14 नवंबर, 2017 को फराह गोगी के जरिए उन्हें तलाक के कागजात मिले थे.
मनेका ने ये भी बताया कि इमरान खान के करीबी जुल्फी बुखारी ने उनसे तलाक की तारीख बदलने के साथ ही इस मामले में चुप रहने के लिए कहा था. उन्होंने बताया कि उस समय इमरान खान प्रधानमंत्री बनना चाहते थे. ऐसे में ये सब बातें उनके राजनीतिक करियर को प्रभावित कर सकती थीं.