चाकू मारकर महिला ने की युवक की हत्या
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से है। जहां एक सनसनीखेज वारदात के तहत महिला ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी है।आरोपी महिला के घर के अंदर बेड पर युवक का शव लहूलुहान हालत में मिला है। मामला बरेसर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव की है।
प्रेम प्रपंच के चलते युवक की हत्या की आशंका जतायी जा रही है।फिलहाल पुलिस महिला को हिरासत में लेकर तफ्तीश में जुटी हुई है।बताया जा रहा है कि बरेसर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में रहने वाले अरविंद राम की पत्नी केसरी देवी क्षेत्र के मनोरथपुर गांव में सफाई कर्मी है।
जबकि उसका पति एमपी में सिपाही के पद पर तैनात है।मनोरथपुर गांव के युवक मनिध सिंह का महिला का घर काफी आना जाना था।जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद और पंचायत भी हो चुकी थी।पुलिस के मुताबिक महिला बीती रात घर मे अकेली थी।इसी दौरान युवक उसके घर आया।युवक की हरकतों से आजिज महिला ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।