
झांसी: झांसी के मऊरानीपुर में प्रेमी प्रेमिका ने फांसी लगाकर दी जान होटल के कमरे में मिला प्रेमी प्रेमिका का शव एक ही रस्सी से दोनों ने फंखे से लटकर दी जान शादी के लिए घरवाले नहीं थे राजी, बिछड़ने के डर से दोनों ने दे दी अपनी जान मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांधीगंज के एक होटल की घटना मृतक युवती की शिनाख्त मनीषा अहिरवार ग्राम स्यावनी के रूप में हुई तो वही मृतक युवक की पहचान राहुल अहिरवार टीकमगढ़ के रूप में हुई।मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम जांच पड़ताल में जुटी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवो को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।