
फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर साइबर फ्रॉड किए जाने के मामले में साइबर सेल, द्वारा त्वरित कार्यवाही कर वापस कराई गई धनराशि
बाराबंकी(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगने के मामले मे साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए ठगों से पीड़ित व्यक्ति को धनराशि वापस करवाई। साइबर सेल, जनपद बाराबंकी को ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र हुआ, जिसमें साइबर अपराधियों द्वारा आवेदक सर्वजीत सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी द्वारा साइबर अपराधियों के विरूद्ध फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर 1,45,000/- रूपये का फ्रॉड होने का उल्लेख किया गया।उक्त मामले में तत्काल साइबर क्राइम थाना द्वारा साइबर तकनीकी का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर सम्पूर्ण धनराशि 1,45,000/- रूपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया। प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय तथा संजीव कुमार यादव ने लोगो को ऐसे फ्रॉड सावधान रहने की अपील की ऐसा कुछ होने पर पुलिस को सूचित करें। स्वयं जागरूक रहे तथा लोगों को भी जागरूक करें।