ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े , नही हुई कोई जनहानि 

महमूदाबाद , सीतापुर । महमूदाबाद रेउसा मार्ग स्थित  बिस्मिल्लाह शाह बाबा मजार के पास अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में सामने से जोरदार मारी टक्कर , जिसमें ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए । फिलहाल अभी कोई भी हताहत न होने की जानकारी मिल रही है। पूरा मामला सीतापुर जनपद की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत महमूदाबाद से रेउसा मार्ग पर स्थित बिस्मिल्लाह शाह बाबा मजार के पास का बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर में सामने से जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें ट्रैक्टर बीच से टूट कर दो टुकड़ों में हो गय। वहीं पर मौजूद लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में मिश्रिखा से धान लेकर महमूदाबाद मंडी जा रहा था । तभी अचानक रास्ते में सड़क दुर्घटना हो गई। वहीं पर ज्ञात हुआ कि ट्रैक्टर ट्राली के मालिक शोभाराम पुत्र राम प्रसाद निवासी मिश्रिखा बताया जा रहा है। उक्त रोड के पास में स्थित पंचर की दुकान पर हवा भरा रहा था, इस लिए ट्रैक्टर वहीं पर खड़ा था ।

सूत्रों के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि शुक्र इतना मनाओ की ट्रैक्टर पर उस समय कोई सवार नहीं था । ट्रैक्टर ट्राली में हवा भरने के लिए ड्राइवर नीचे खड़ा था। नहीं तो हादसा इससे भी ज्यादा भयानक हो सकता था। यह सड़क दुर्घटना इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर बीच से टूट गया और ट्रक भी एक साइड से क्षतिग्रस्त हो गया।

Translate »