विंटर या यूं कहें कि क्रिसमस वैकेशन पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. इंडियन रेलवे ने 12 ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. ऐसे में ट्रेन का टिकट बुक करने से पहले आपके लिए यह जान लेना काफी जरूरी है कि आखिर रेलवे की ओर से कौन-कौन ट्रेनों को कैंसिल किया है. ताकि बाद में आपको किसी भी तरह की परेशानी ना हो. वास्तव में वेस्टर्न रेलवे रतलाम डिविजन के रतलाम डाउन यार्ड ए केबिन से प्लेटफॉर्म 7 को जोड़ा जा रहा है. जिसकी वजह से इस रास्ते को ब्लॉक करने का फैसला लिया गया है. जिसकी वजह से कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट भी किया गया है. ज्यादा तकलीफ ना हो कुछ ट्रेनों को पहले ही टर्मिनेट कर दिया गया है.
19 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 19820 कोटा वडोदरा एक्सप्रेस और 20 से 26 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 19819 वडोदरा कोटा एक्सप्रेस को कैंसल कर दिया गया है.
20 से 25 दिसंबर तक रतलाम से कोटा ट्रेन नंबर 19104 और कोटा से रतलाम चलने वाली ट्रेन को कैंसल किया गया है.
20 दिसंबर से 25 दिसंबर 2023 तक ट्रेन नंबर 09546 नागदा रतलाम पैसेंजर और ट्रेन नंबर 09545 रतलाम नागदा पैसेंजर को कैंसल किया गया है.
ट्रेन नंबर 09358 रतलाम दाहोद पैसेंजर और दाहोद से रतलाम तक जाने वाली ट्रेन नंबर 09357 भी कैंसल रहेंगी.
24 और 25 दिसंबर को इंदौर से गांधीधाम और गांधीधाम से इंदौर आने वाली ट्रेन नंबर 20936 और 20935 सुपरफास्ट एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
19 दिसम्बर इंदौर से चलने वाली ट्रेन नंबर 19320 इंदौर बेराबल एक्सप्रेस को कैंसिल कर दी गई है.
20 दिसंबर को ट्रेन नंबर 19319 बेराबल से चलने वाली गाड़ी को भी कैंसिल कर दिया गया है.
ट्रेन नंबर 19340 भोपाल दाहोद एक्सप्रेस नागदा तक चलेगी और नागदा से दाहोद के के बीच 19 से 25 दिसंबर तक कैंसल रहेगी.
20 से 25 दिसंबर तक दाहोद से चलने वाली ट्रेन नंबर 19339 नागदा से चलेगी और दाहोद से नागदा के बीच कैंसल रहेगी.
18 दिसंबर 2023 को ट्रेन नंबर 19667 उदयपुर सिटी मैसूरू वीकली एक्सप्रेस को डायवर्ट किया ळै. उदयपुर से चलने वाली ट्रेन वाया हिम्मतनगर-असारवा-अहमदाबाद-वडोदरा तक जाएगी.
उदयपुर सिटी मैसूरू वीकली एक्सप्रेस की डाउन ट्रेन नंबर 19668 को वाया वडोदरा-अहमदाबाद-असारवा-हिम्मतनगर चलाया जाएगा.
19, 21 और 23 दिसंबर को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली उदयपुर सिटी बान्द्रा टर्मिनस ट्राइ वीकली एक्सप्रेस ट्रेन 22901 वाया अहमदाबाद-उसाखवा- हिम्मतनगर से होते हुए वडोदरा जाएगी.
वहीं 20, 22 और 24 दिसंबर को उदयपुर सिटी बान्द्रा टर्मिनस ट्राइ वीकली एक्सप्रेस डाउन ट्रेन नंबर 22902 वाया उदयपुर सिटी-हिम्मतनगर-असारवा-अहमदाबाद चलेगी.
वहीं दूसरी ओर 19, 21 और 23 दिसंबर को अजमेर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्राइ वीकली डाउन ट्रेन नंबर 12995 के रूट में भी बदलाव किया है. अब इस ट्रेन को वडोदरा टू अजमेर होकर पहुंचेगी.
21 दिसंबर को यशवंत से चलकर जयपुर जाने वाली गाड़ी ट्रेन नंबर 82653 के रूट को भी डाइवर्ट किया गया है. यह ट्रेन वडोदरा-अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर के रास्ते चलेगी.
वहीं 23 दिसंबर को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 82654 जयपुर और यशवंत साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया अजमेर-पानलपुर-अहमदाबाद-वडोदरा चलेगी.