भारतीय टीम टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज के लिए तैयार
टी20 के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका की टीम वनडे सीरीज में भिड़ने को तैयार हैं. इस सीरीज का पहला मैच रविवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच को पिंक वनडे नाम दिया गया है जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम पिंक ड्रेस पहनकर उतरी. इसका मकसद ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाना है.
केएल राहुल इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्करम के हाथों में हैं. भारत ने इस सीरीज में अपने कई अहम खिलाड़ियों को आराम दिया है. इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ियों से सजी टीम चुनी है.