रूंगटा स्टील देश के बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में दे रही है उल्लेखनीय योगदान।
कोलकाता। भारत के प्रमुख टीएमटी बार एवं इंटीग्रेटेड स्टील निर्माता रूंगटा स्टील ने कोलकाता में आयोजित पांचवें डीआरआई एण्ड स्टील समिट में हिस्सा लेते हुए ‘भारत में स्टील के विकास की कहानी और नवीकरणीय स्रोतों की बढ़ती भूमिका’ विषय पर आयोजित विशेष सत्र के दौरान विश्वस्तरीय एवं भारतीय स्टील बाज़ार के असाधारण विकास पर रोशनी डाली। जिसका श्रेय विशेष रूप से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को जाता है।
सम्मेलन में कंपनी की भागीदारी पर बात करते हुए अरविंद कुमार, चीफ़ जनरल मैनेजर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग (टीएमटी एण्ड वायर रॉड) ने कहा, ‘‘इस सम्मेलन ने स्टील उद्योग के भविष्य पर विचार-विमर्श के लिए मंच उपलब्ध कराया। महत्वाकांक्षी भारतमाला प्रोग्राम देश की प्रगति में स्टील की अपरिहार्य भूमिका को इंगित करता है। रूंगटा स्टील की मौजूदगी सशक्त स्टील उद्योग के निर्माण में हमारे इनोवेशन, स्थायित्व एवं विकास की पुष्टि करती है। भारत का स्टील उद्योग सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे अफॉर्डेबल हाउसिंग, स्मार्ट सिटीज़ एवं नवीकरणीय उर्जा परियोजनाओं के साथ विकसित हुआ है।’
दशकों की उत्कृष्टता के साथ चायबासा स्थित रूंगटा स्टील पूर्वी क्षेत्र के दायरे से बढ़कर स्टील उद्योग को नए आयाम देना जारी रखे हुए है। साथ ही अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व प्रयासों के साथ स्थानीय समुदायों को भी लाभान्वित कर रहा है।
इस सम्मेलन ने उद्योग जगत के दिग्गजों जैसे रूंगटा स्टील एवं अन्य हितधारकों को स्टील सेक्टर के भविष्य पर चर्चा एवं विचार-विमर्श करने के लिए मंच उपलब्ध कराया, जो भारत के तेज़ी से बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।