इंडोनेशिया के पापुआ रीजन में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. शनिवार रात 10 बजकर 46 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 6.2 थी. भूकंप की गहराई 77 किलोमीटर नीचे थी. इस शक्तिशाली भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है. इंडोनेशिया के मौसम विभाग ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है, लेकिन उसने कुछ और झटकों की चेतावनी दी है. इस शक्तिशाली भूकंप के कारण फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बता दें कि कहीं कहीं भूकंप की तीव्रता 6.3, 6.5 भी बताई गई है.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, इंडोनेशिया के पापुआ रीजन में आए भूकंप की तीव्रता 6.5 थी. राजधानी जयापुरा के अबेपुरा से 162 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में इसका केंद्र था. इसकी गहराई 10 किलोमीटर नीचे थी. दरअसल, अबेपुरा की आबादी केवल 62,250 है. यह इंडोनेशिया के सबसे कम आबादी वाले शहरों में से एक है. यहां फरवरी में भी भूकंप आया था. चार लोगों की मौत हो गई थी.
27 करोड़ की आबादी वाले इस इंडोनेशिया में आए दिन भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट की खबरें आती रहती हैं. 21 नवंबर को पश्चिम जावा में 5.6 तीव्रता के भूकंप ने 331 लोगों की जान ले ली थी. 600 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. यह सुलावेसी में 2018 में आए भूकंप और सूनामी के बाद से इंडोनेशिया में सबसे घातक था, जिसमें लगभग 4340 लोग मारे गए थे.