इजराइल पर ईरान के हमले के बाद मिडिल ईस्ट में जंग तेज होती जा रही है. इजराइली सैन्य प्रमुख ने चेतावनी दी है कि ईरानी मिसाइल हमले का जवाब दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह पलटवार कब और कैसे होगा. लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि इजराइल अब भी अपने कदमों पर विचार कर रहा है लेकिन ईरानी मिसाइलों और हमलावर ड्रोनों के हमले का जवाब दिया जाएगा. हलेवी ने नेवातिम एयरपोर्ट की यात्रा के दौरान यह बात कही. इजराइल ने कहा कि कि ईरानी हमले में नेवातिम एयरपोर्ट को मामूली क्षति हुई है.

बता दें कि ईरान ने शनिवार को इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया था. यह हमला ईरान ने सीरिया की राजधानी दमिश्मक में स्थित उसके राजनयिक परिसर पर एक अप्रैल को हुए हमले के जबाव में किया था. इस हमले में ईरानी इस्लामिक रिवल्यूशनरी गार्ड के एक वरिष्ठ जनरल सहित सात सदस्यों की मौत हो गई थी. ईरान ने इस हमले के जवाब में पहली बार अपनी जमीन से इजराइल पर सीधे तौर पर हमला किया है.

आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि आज (मंगलवार) सुबह से दोपहर तक मध्य और ऊपरी गलील में एक सैन्य अभ्यास होगा. अभ्यास के दौरान क्षेत्र में विमानों, वाहनों और कई सुरक्षा बलों की जीवंत हलचल महसूस की जाएगी.2024 के लिए आईडीएफ के वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में और सभी क्षेत्रों में विभिन्न खतरों के लिए आईडीएफ की तैयारियों के हिस्से के रूप में इस अभ्यास की योजना पहले से बनाई गई थी.

प्रवक्ता ने कहा कि हम उचित समय और स्थान पर ईरान को जवाब देंगे. वहीं ईरान सूत्र के अनुसार ईरान की मिसाइल प्रणालियां 100 प्रतिशत अलर्ट मो़ड पर हैं. साथ ही एयर डिफेंस सिस्टम भी तैनात हैं. वहीं युद्ध कैबिनेट में इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सभी को यह स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा किजैसा हमने अनुभव किया, ईरान को भी तनाव का अनुभव करना चाहिए.नेतन्याहू ने लिकुड पार्टी के मंत्रियों को बताया कि इजराइल ईरानी हमले का समझदारी से जवाब देगा.

इजराइल के पीएम नेतन्याहू हमले का जवाब देने पर चर्चा करने के लिए शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. वहीं ईरान के हमले के बाद दुनियाभर के देशों के नेता इजराइल से जवाबी कार्रवाई नहीं करने की अपील कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक शनिवार को हुआ ईरानी हमला पहला मौका था जब देश की 1979 की इस्लामी क्रांति से चली आ रही दशकों की दुश्मनी के बावजूद, ईरान ने इजराइल पर सीधा हमला किया है. यह हमला सीरिया में संदिग्ध इजराइली हमले के दो हफ्ते से भी कम समय के बाद हुआ, जिसमें एक ईरानी वाणिज्यदूतावास भवन में दो ईरानी जनरलों की मौत हो गई थी. आईडीएफ ने बताया कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस सहित अन्य देशों की मदद से ईरान के 99 प्रतिशत ड्रोन और मिसाइलों हमलों को रोक दिया गया था. वहीं ईरान ने हमले को सफल बताया है.

Translate »