यह घटना इटली के ट्यूरिन शहर की है, जहां एक ही दिन में एक कपल अलग-अलग दो सीटर प्लेन पर चढ़े और दोनों का प्लेन एक-दूसरे से 25 मील दूरी पर क्रैश हो गए. हालांकि इन हादसों में दोनों बच गए.
तीस साल के स्टेफनो पिरिल्ली और उनकी 22 साल की मंगेतर एंटोनिएटा डेमासी एक ही दिन में 25 मील की दूरी पर हुई दो अलग-अलग विमान दुर्घटनाओं में बच गए. दोनों को हल्की चोटें आईं हैं. कपल ने इटली के ट्यूरिन के पास दोस्तों के साथ लंच के लिए जाने का प्लान बनाया था. जिसके बाद दोनों ने दो लाइट टू सीटर एयरक्राफ्ट लेने का फैसला किया था.
एक प्लेन में एंटोनिएटा और उनके पायलट थे और दूसरे प्लेन को स्टेफनो अपने कोपायलट के साथ उड़ा रहे थे. वापस आते समय दोनों के विमान गहरी धुंध में फंस गए और कन्फयूजन के चलते दोनों विमान धरती पर आते-आते क्रैश हो गए. लेकिन कमाल की बात थी कि इस हादसे में दोनों लोग सही सलामत बच गए.
स्टेफनो ने कहा कि जैसे ही हम हवाई पट्टी की ओर बढ़े, हम धुंध और अंधेरे में घिरे हुए थे, और हमें पता था कि आसपास बिजली के तार थे, लेकिन इससे पहले कि हमें पता चलता हमारा विमान घास के मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनाओं के बाद, मौके पर फायरब्रीगेड की गाड़ियां पहुंची और चारों लोगों को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल पायलट और कोपायलट भी ठीक हैं.