न्याय सबको मिले और अन्याय किसी के साथ न हो:- ब्रजेश पाठक
By:- Amitabh Chaubey
गोरखपुर:- यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज गोरखपुर दौरे पर हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने देवरिया कांड में घायल बच्चे से मुलाकात की। साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। इस दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा देवरिया की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी और कठोर कार्रवाई होगी। पूरे मामले की मॉनिटरिंग मैं खुद कर रहा हूं। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराधियों को ऐसी सजा मिलेगी कि पीढ़िया याद करेंगी। बता दें, देविरया कांड में घायल बच्चे का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। समयबद्ध उच्च स्तरीय जांच जारी है। इसकी मॉनिटरिंग भी मेरे द्वारा की जा रही है। किसी भी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। दोषी अपराधियों को ऐसी सजा मिलेगी कि पीढ़िया याद करेंगी। इस दुखद घटना में घायल हुए स्वर्गीय दुबे जी के पुत्र का गहन चिकित्सकीय इलाज जारी है। मैने बच्चे का कुशल क्षेम लिया है और उनकी तबियत में सुधार निरंतर जारी है। डॉक्टर्स लगातार निगरानी भी कर रहे हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा इस वारदात के दोषी लोगों को कानून के मुताबिक कड़ी से कड़ी सजा मिले और इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए जो भी आवश्यक उपाय करने होंगे उसके लिए राज्य सरकार तत्पर है। न्याय सबको मिले और अन्याय किसी के साथ न हो इस अवधारणा पर सरकार कायम है और केस में न्याय होगा और होते दिखेगा भी। गौरतलब हो कि देवरिया जिले के गांव के लेड़हा टोला में भूमि विवाद में बीते दो अक्तूबर की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की हत्या कर दी गई थी। इसके प्रतिशोध में सत्यप्रकाश दुबे, पत्नी किरण और उनकी दो बेटी और एक बेटे की हत्या कर दी गई थी। वहीं घायल बेटे का इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

Translate »