अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शिया बहुल इलाके में शनिवार को एक स्टिकी बम के फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि बम को एक कार पर लगाया गया था और विस्फोट होने से कार चालक की मौत हो गई.
हालांकि काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद ज़दरान ने यह नहीं बताया कि धमाके में घायल तीन लोग यात्री थे या नहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है, लेकिन इससे ज्यादा जानकारी उन्होंने नहीं दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वाणिज्यिक और रिहायशी इलाके कोत-ए-संगी में शाम में यह धमाका हुआ. हालांकि इस धमाके की तत्काल जिम्मेदारी फिलहाल किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन शक इस्लामिक स्टेट समूह पर जताया जा रहा है.