
कानपुर: डीसीपी पूर्वी के अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना चकेरी पुलिस को मिली सफतला। लूट की घटनाओं का अंजाम देने वाला फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे । आरोपी की लंबे समय से थी पुलिस को तलाश, आरोपी के साथी के उपर पुलिस कार्यवाही कर भेज चुकी थी जेल। फरार सुल्तान को तलाश रही थी चकेरी पुलिस। पुलिस की सूझ बूझ से आरोपी सुल्तान को नई चुंगी के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी को पकड़ने में चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमारा दुबे ,चौकी प्रभारी सनिगवां अंकित खटाना कांस्टेबल अर्जुन सिंह की रही अहम भूमिका।