
कानपुर: थाना महाराजपुर क्षेत्र के ढोड़ी घाट पर गंगा में डूब रही महिला को पुलिस जवान ने डूबने से बचाया महिला अपना नाम पुष्पा पांडे पत्नी सुशील कुमार पांडेय निवासी आवास विकास कालोनी, हमीरपुर रोड, धोबिन पुलिया के पास की रहने वाली है बता रही हैं किसी बात को लेकर घर से परेशानी की वजह से ड्योढी घाट पर डूबने की कोशिश कर रहीं थी