
कानपुर:(संवाददाताअमर यादव): दरोगा ने पेश की ईमानदार पुलिसिंग की मिसाल। हाइवे फ्लाईओवर पर दरोगा को मिली थी करीब डेढ़ लाख रुपये की सोने की चेन। काफी प्रयासों के बाद दरोगा ने चेन के असली मालिक का पता लगा चेन वापस दी। बिठूर के मंधना चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह की ईमानदार पुलिसिंग देख चेन वापस पाकर भावुक हुआ युवक।