कानपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर दिखा तेज रफ्तार वाहन का कहर
देर रात मौरंग लदे तेज रफ्तार डंफर ने हेडकांस्टेबल को रौंदा, फालोवर गंभीर घायल
घटना के दौरान डंफर चालक डंफर छोड़ मौके से हुआ फरार
राहगीरों ने पुलिस को दी घटना की सूचना
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल फालोवर को अस्पताल भेजने के दौरान मृतक के शव को भेजा पीएम के लिए
पुलिस डंफर को कब्जे में लेने के दौरान आरोपी चालक की तलाश में जुटी
वर्तमान में बांदा जीआरपी में तैनात थे हेडकांस्टेबल प्रमोद और फालोवर मुन्ना
देर रात बांदा से घर आ रहे थे अपने साथी के साथ घर आ रहे थे हेडकांस्टेबल
परिवार में मचा कोहराम
सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर मोड़ के पास की घटना