कानपुर(अमर यादव संवाददाता)-पनकी पुलिस और STF आगरा यूनिट को मिली बड़ी सफलता। थाना पनकी प्रभारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह और STF की संयुक्त टीम ने 50,000 इनामिया बदमाश को धर-दबोचा शातिर बदमाश सतीश के पास अवैध तमंचे सहित दो जिंदा कारतूस बरामद शातिर बदमाश सतीश पर लूट, चोरी समेत आधा दर्जन मुकदमे है दर्ज शातिर सतीश पर थाना हनुमंत बिहार से जिलाबदर की हो चुकी है कार्यवाही पकड़े गए शातिर बदमाश सतीश से इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने गहनता से की पूछताछ पनकी थाना क्षेत्र का मामला