
कानपुर__डीसीपी दक्षिण के निर्देशन में थाना गुजैनी पुलिस को मिली सफलता।
प्लॉट दिखा लोगों से लाखों रुपए ठग धोखाधड़ी करने वाला शातिर आया पुलिस की गिरफ्त में।
फर्जी दस्तावेजों द्वारा कूटरचना कर आरोपित अनुराग अवस्थी लोगों को करता था फर्जी रजिस्ट्री।
आरोपित पर पूर्व में भी दर्ज है कई थानों में मुकदमे।

आरोपित की गिरफ्तारी में एस ओ गुजैनी विनय तिवारी,उप निरीक्षक भूप सिंह और शैलेश यादव की रही अहम भूमिका।