कानपुर-काकादेव पुलिस ने दबोचे साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधी

कानपुर(अमर यादव संवाददाता) काकादेव पुलिस ने दबोचे साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधी आईटी एक्ट बनाम अपराधी गण के तहत मुकदमा दर्ज कर काकादेव पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। तीनों अपराधी ओटीपी के ज़रिए खाताधारकों के खाते में रकम मंगा कर कुछ हिस्सा खातेदारकों को देते थे। और खुद रख लेते थे।
पकड़े गए अपराधी अनिल खन्ना उर्फ सनी. जतिन गलानी व सौरभ दुलानी हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लगभग 40 लाख रुपए नगद व एक मोबाइल व बैंक की पासबुक बरामद हुई। इस गिरफ्तारी में काकादेव थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज भदौरिया , चौकी प्रभारी पांडु नगर राहुल शुक्ला, उप निरीक्षक पवन प्रताप सर्विलांस सेल प्रभारी ,हेड कांस्टेबल लवकुश मिश्रा सर्विलांस सेल,कांस्टेबल नवीन कुमार सर्विलांस सेल, चयन कुमार जादौन सर्विलांस सेल , कांस्टेबल आमोद कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

shailjanews: