
कानपुर– पनकी थाना पुलिस ने पकङे चार शातिर अभियुक्त पकड़े अभियुक्त विकास वर्मा, रामा आशीष,बाबू यादव व आधेश कुमार हैं। चारो अभियुक्तों को धारा 170/126/135 के तहत गिरफ्तार किया गया है। चारों अभियुक्तों को कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है सलाखों के पीछे पनकी थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अवनीश कुमार,अमित कुमार, उप निरीक्षक यू टी अमित सिंह, सूर्यकांत राय, हेड कांस्टेबल प्रमील कुमार,शिवनाथ सिंह व कांस्टेबल नरेंद्र कुमार ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है।