
कश्यप समाज पिछड़ा एकीकरण मंच ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): दिनांक 3 मार्च 2025 को कश्यप समाज पिछड़ा एकीकरण मंच बैनर तले संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कश्यप के आवाहन पर जिला प्रभारी अंगद कुमार कश्यप ने जिलाधिकारी बाराबंकी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। जिसमें अवगत कराया गया कि 5 अप्रैल को सृष्टि रचियता महर्षि कश्यप के जन्मदिन पर अवकाश होता था जिसे कश्यप कहार बिन्द धुरिया बाथम केवट मल्लाह जैसी अति पिछड़े समुदाय के लोग मनाते थे लेकिन पिछले कुछ वर्षों से अवकाश निरस्त कर दिया गया हैं जिससे समाज मे बहुत रोष व्याप्त हैं। अतः 5 अप्रैल को महर्षि कश्यप एवं निषाद राज जयंती के उपलक्ष्य मे हिन्दू हृदय सम्राट मुख्यमंत्री सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का कष्ट करें।समाज आपका आभारी रहेगा। इस अवसर पर संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कश्यप, जिला प्रभारी अंगद कुमार कश्यप, जिला अध्यक्ष एडवोकेट विनोद कश्यप, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ,
गया प्रसाद धुरिया, (सेवानिवृत आबकारी निरीक्षक) मुन्ना लाल कश्यप, डॉ उमेश चन्द्र कश्यप, रंजीत कुमार (कार्यालय प्रभारी ) ,एड शिव शंकर वर्मा पवन वर्मा, एड राजेंद्र कश्यप, इंजीनियर राम किशन कश्यप आदि लोग उपस्थित है।