खरगे बोले हम बनाएँगे सरकार सही समय का इंतजार

सही समय का इंतजार, खरगे बोले.. पीएम मोदी की नैतिक हार, हम बनाएँगे सरकार लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बात की. सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कहा कि सही समय का इंतजार है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर हमला भी बोला है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 18वीं लोकसभा चुनाव का जनमत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ है. चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था. जनता ने भाजपा को बहुमत न देकर उनके नेतृत्व को लेकर साफ संदेश दिया है. ये जनादेश व्यक्तिगत रूप से नरेंद्र मोदी के खिलाफ है. इसके साथ ही ये उनकी राजनीतिक शिकस्त है.

खरगे ने कहा कि ये पीएम मोदी नैतिक हार भी है. मगर, हम सब उनकी आदतों से वाकिफ हैं. वो इस जनमत को नकारने की हर संभव कोशिश करेंगे. हम यहां से यह भी संदेश देते हैं कि इंडिया गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान के प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते हैं. उन्होंने बताया कि बैठक में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने देश में जारी राजनीतिक हालातों पर चर्चा की. हमारी बैठक में कई सारे सुझाव आए हैं. बैठक के बाद शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि बैठक में गठबंधन के सभी घटक दल के सदस्य मौजूद थे. हमारी एकजुटता जो चुनाव के पहले थी वही आज भी है.

उन्होंने कहा कि हमें जो जनादेश मिला है वो तानाशाही करने वालों के खिलाफ है. हमें जब मौका मिलेगा तब हम लोगों की इस सरकार को बदलने की जो इच्छा है उसके लिए कदम उठाएंगे. एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुने जाने पर उन्होंने कहा कि यह सर्वसम्मति कब तक बनी रहती है, यह आने वाले वक्त में पता चलेगा. मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, शरद पवार, सुप्रिया सुले, एम.के. स्टालिन, टी.आर. बालू, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, प्रियंका गांधी वाड्रा, अभिषेक बनर्जी, अरविंद सावंत, तेजस्वी यादव, संजय यादव, सीताराम येचुरी, संजय राउत, डी. राजा, चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, संजय सिंह, राघव चड्ढा, दीपांकर भट्टाचार्य, उमर अब्दुल्ला, सैय्यद सादिक अली व अन्य नेता शामिल हुए.

shailjanews: