महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मस्जिद के अवैध निर्माण पर तोड़क कार्रवाई करने गई नगर पालिका विभाग के कर्मचारियों को विरोध का सामना करना पड़ा. कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में एक समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए. मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए. इस बीच पुलिस को हल्का बल प्रयोग का प्रयास भी करना पड़ा. स्थिति बेकाबू होते देख अधिकारीयों ने कुछ समय के लिए कार्रवाई को रोका है.
मस्जिद पर कार्रवाई के विरोध में एक समुदाय की महिलाएं और पुरुष महा नगर पालिका कार्यालय पहुंच गए. वह नगर पालिका के गेट के सामने धरने पर बैठ गए. समाज के लोग मामले को कोर्ट में होने की बात कह रहे थे. उनका कहना है कि जब मामला कोर्ट में है तो कार्रवाई क्यों की जा रही है. एक महीने पहले कोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगाई थी.
बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले यह ये ऑर्डर निरस्त हो गया जिसके बाद मुस्लिम समुदाय ने फिर से अर्जी दाखिल किया है. कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 2 फरवरी को है. दरअसल, कोल्हापुर की लक्षतीर्थ कॉलोनी में स्थित एक मस्जिद पर कुछ हिंदू संगठन अवैध निर्माण की मांग कर रहे हैं. शिकायत पर महा नगर पालिका के शहरी नियोजन विभाग ने निर्माण को ध्वस्त करने के लिए बुधवार की सुबह मस्जिद स्थल पर पहुंची. साथ में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा.
टीम को देख मस्जिद पर एक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए. वह कार्रवाई का विरोध करने लगे. विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि जब मामला कोर्ट में है तो कार्रवाई क्यों की जा रही है. नगर पालिका अधिकारी विरोध कर रहे लोगों को समझाने लगे. विरोध के चलते पुलिस को बल प्रयोग करने का प्रयास किया. स्थिति को बेकाबू होते देख वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई पर कुछ समय तक रोक लगाई है. फिलहाल डेमोलिशन रोक दिया गया है.